Friday, August 26, 2022

तो कुछ और बात है (AMBRISH CHANDRA BHARAT)

तो कुछ और बात है |

पूरी धरा भी साथ दे-
तो और बात है,
तू ज़रा भी साथ दे-
तो कुछ और बात है |

चलने को तो बिन पैर के-
चल रहे है कई लोग यहाँ,
कोई अपना भी साथ दे-
तो कोई और बात है |

यूँ तो कई गैर है-
जो कहते हैं अपना हमें,
पर इन मुश्किलों में -
वो जो अपना है,
वो साथ दे -
तो कोई और बात है |

जानते तो हम भी है -
की राहों में बाधाएँ आएंगी,
वो बाटे जो दर्द ज़रा भी-
तो कोई और बात है |

वाकिफ हम भी हो चुके हैं-
अपनी राह के काँटों से,
वो तैयार हो मरहम लगाने को-
तो कोई और बात है |

यूँ तो कठिन है-
रात भर जागकर,
किताबों से आंख मिलाना-
बीच - बीच वो-
पूछे मेरा हाल,
तो कोई और बात है |

टकरा तो हम जायेंगे-
सामने पहाड़ हो तब भी,
वो हारने न दे-
हौंसला बढ़ा दे-
तो कोई और बात है |

नज़रें तो हम मिला लेंगे-
दहकते सूरज से भी,
वो अपनी परछाई दे हमपर-
तो कोई और बात है |

पसीना क्या है?
लहू भी बहा दे-
मंज़िल की राह में,
तू बस हाथों में हाथ रख दे-
तो फिर क्या बात है |


अम्बरीष चन्द्र  'भारत'



19 comments:

  1. शोभनम्

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आचार्य जी

      Delete
    2. Superub bhaiya .. Kya bat hai ..🔥🔥🌟🌟⭐⭐💗💗💖💖💕💞👏👏👏🌹🌹

      Delete
  2. Very nice line bhai

    ReplyDelete
  3. Very nice bro
    🤗🤗

    ReplyDelete
  4. Nice...heart touching

    ReplyDelete
  5. कमाल लाज़वाब

    ReplyDelete

मैं बेरोजगार नहीं हूं

बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता ज...