Monday, December 12, 2022

तेरी ये दूरी (AmBrIsH cHaNdRa BhArAt)

तेरी ये दूरी


तेरी ये दूरी-
मुझसे सही न जाये,
तुझे सामने मैं देखूं-
तू पास मेरे आये |

तू दूर इतनी है मुझसे कि-
पास मैं न आ पाऊँ,
तेरे गम में साथ रहकर-
ज़ुल्फ़ें सुलझा न पाऊँ,
रोना जो तू चाहे -
गले से तुझे लगाऊं,
 कि बैठकर तू मुझसे-
बातें करे कुछ प्यारी,
तुझे देखते हुए मैं-
कुछ ख्वाब नए सजाऊँ |

देखकर तेरी मुस्कराहट-
इक अजब ख़ुशी मिलती है,
तेरे चाँद से मुखड़े में-
रूह मेरी खिलती है |

तेरे पास आने को-
तुझे गले से लगाने को,
बेचैन मन कितना है-
ये व्यथा कही न जाये |

तेरी ये दूरी-
मुझसे सही न जाये |
तुझे सामने मैं देखूं-
तू पास मेरे आये |



अम्बरीष चन्द्र 'भारत'

Redmi 12 5G

https://amzn.to/3xlDRWs