Saturday, November 19, 2022

तेरे पास जब भी बैठूँ (AmBrIsH cHaNdRa BhArAt)

तेरे पास जब भी बैठूँ

तेरे पास जब भी बैठूँ-
साँसे ये बढ़ जाती है,
तेरी ज़ुल्फ़ों की खुशबू वो प्यारी,
 नैनों का नशा नशीला सा,
नश-नश में मेरे-
चढ़ जाती है |

न मुझको कोई होश हो-
देखकर तुझको मदहोश हों,
दिल को न हो-
दिल की खबर,
दुनिया से हो-
दिल बेखबर,
नज़रें निहारें तेरे नैना,
ज़िद पर यूँ अड़ जाती है,
ये साँस मेरी-
हर साँस में फिर,
तेरे इश्क में पड़ जाती है |

पास तेरे जब भी बैठूं-
मेरी साँसे क्यूँ बढ़ जाती है |


अम्बरीष चन्द्र 'भारत'

मैं बेरोजगार नहीं हूं

बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता ज...