Sunday, October 16, 2022

दिलकश धोखा (AmBrIsH cHaNdRa BhArAt)

दिलकश धोखा


ये खूबसूरत ज़ुल्फ़ें-
ये हवा का झोंका,
ए दिल -
संभल के रहना ज़रा,
हुस्न लेकर आया है-
महफ़िल में दिलकश धोखा |

तू.. फिर किसी काबिल न रह पायेगा-
रोक ले कदम ए दिल,
अब भी वक़्त है-
जो गया उसकी गली,
तो बाद में पछतायेगा |






अम्बरीष चन्द्र 'भारत'

तड़पता हूँ मैं (AmBrIsH cHaNdRa BhArAt)


तड़पता हूँ मैं -


तड़पता हूँ मैं -
लेकर याद तेरी,
सुनता नहीं क्यों खुदा-
एक भी फरियाद मेरी |

क्यों न तेरे दिल को -
तड़पा देता है?
मेरी आँखों का अश्क -
क्यों न दिल तेरा पिघला देता है?

प्यार हो या हो खुदा-
तड़प सीने की क्यों न,
दिखला देता है?

तू भी पत्थर बन रही-
जैसे की मैं था कभी,
प्यार के वादे वो-
भूली तुम सभी,
क्यों न तेरे नैन भरते
छल छलाते अश्क से-
जल रहा है दिल मेरा ये-
हाय ! तेरे रश्क से |





  अम्बरीष चन्द्र 'भारत'

मैं बेरोजगार नहीं हूं

बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता ज...