Tuesday, September 20, 2022

अदाएं रखती हो-(AMAR BHARAT)

 अदाएं रखती हो


बातों में नशा रखती हो-
सुनकर बातें तेरी
दूर हो जाते है ग़म,
सुना है होठों पर तुम अपने-
हर ज़ख्म की दवा रखती हो |

सुकून मिले दिल को जिससे-
चेहरे पर मुस्कराहट की-
ऐसी चमक रखती हो,
दिल झूम उठे-
सुनकर आवाज़ तेरी,
सुना है बोली में अपनी-
सितार की झनक रखती हो |

जब भी मिलता हूँ-
नज़र तुमसे हटती नहीं,
जबकि मालूम है हमें -
नज़रों पर करदे जादू-टोना -
ऐसी नज़र रखती हो |

तेरी नज़रों में देखता हूँ-
की कुछ तो चाहत तुम भी रखती हो,
लड़खड़ाते हैं अल्फ़ाज़ तेरे-
मुझसे बातें करते हुए,
हो न हो दिल के किसी कोने में-
मेरी मोहब्बत तुम भी रखती हो |
                                                                 



अम्बरीष चन्द्र 'भारत'

मैं बेरोजगार नहीं हूं

बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता ज...