Saturday, September 10, 2022

किसका है? (AMAR BHARAT)

किसका है?


मेरे सीने में-
धड़कता है एक दिल,
किसका है?

मेरी नज़रों में हैं-
इंतज़ार रात-दिन,
ये इंतज़ार किसका हैं?

दिल में बुन रहा हूँ-
एक सपनों का संसार,
वो संसार किसका हैं?

ठोकर लगती है-
ख्वाब को हकीतकत करने में-
फिर भी प्यार से चलता हूँ-
ये प्यार किसका हैं?

मैं सोता हूँ -
पहले से ज्यादा,
हसीं ख्वाब में,
ज़रा सोचो तो-
वो हसीं ख्वाब,
किसका है?

मैं मुस्कुरा देता हूँ-
रोते-रोते ,
वो चेहरा देखकर,
मेरे चेहरे की ख़ुशी है-
वो चेहरा,
सोचो वो हसीं चेहरा-
किसका है?

ख़ुशियाँ पूछ कर पता-
उसके पास जाती है,
ग़म गलती से भी-
उसे देखता नहीं,
सोचो ऐसा हसीं अंदाज़-
किसका है,

जो मेरे दिल पर-
करती है राज और ,
रहती है राज़ बनकर,
मेरे दिल में तो है-
पर ज़ुबां पर न आये,
सोचो ज़रा वो राज़ -
किसका है |

मैं चुप रहता हूँ-
चमक देखो मेरे चेहरे की,
सब पूछते है मुझसे-
ये प्यार किसका है?

मैं खामोश निगाहों से-
खुश हूँ-
तुझे महसूस कर,
मैं क्यों बताऊँ?

वो दिल-
वो इंतज़ार,
वो पलकों में प्यार,
वो हर पल का साथ,
वो मेरे सीने का राज़,
वो हसीं अंदाज़,
और खुशियों का संसार,
वो सब उसका है,
जो मेरी नज़रों में आकर-
दिल में समाकर,
प्यार मुझसे करता है,
वो हसीं है इस कदर -
की मेरा दिल उसपर मरता है|
मेरा रोम-रोम -
सिर्फ उसका है,
ये मत पूछो ,
की मेरा सब कुछ-
किसका है?

अम्बरीष चन्द्र  'भारत'


Redmi 12 5G

https://amzn.to/3xlDRWs