Wednesday, December 28, 2022

रब तुमको हँसाये (AmBrIsH cHaNdRa BhArAt)

ब तुमको हँसाये


ये रूप जो दिल में उतर जाए-
तुझे देखने के बाद, 
न और कहीं नज़र जाए |
ये सादगी , ये मासूमियत, 
देखकर जीवन में खुशियों की
बहार आए-
तुझे देखूँ और क्या- क्या लिखूँ, 
दिल में हज़ारों विचार आए |
 ये लहर ज़ुल्फ़ों की-
मन में हलचल लाए, 
मैं खो जाऊँ तुझे देखकर-
मुझे अब न कोई जगाये |

ये मुस्कुराहट-
 जो सुकूँ दिल को देती है, 
रब कभी तुमसे ना चुरा पाए-
रहो जहाँ तुम, 
रब तुमको हँसाये|

अम्बरीष चन्द्र'भारत'


Saturday, December 24, 2022

मैं अकेला हूँ फिर भी (AmBrIsH cHaNdRa BhArAt)

मैं अकेला हूँ फिर भी



मैं अकेला हूँ फिर भी-
तुम्हे महसूस साथ करता हूँ |

रात की बेबस तन्हाई में-
जब याद तुम्हारी आती है,
बस इक बार लग जाऊँ गले-
ख्वाहिश तन-मन में जग जाती है,
कदम सीढ़ियों से होकर-
वीरान छत पर ले चलते है,
जहाँ काली रात अब भी-
तन्हा हवा को छेड़ती हैं,
मुझे देखते ही वो हवा -
दौड़ आती हैं पास मेरे,
मैं भी बेक़रार -
बस बाहें फैला के उसे-
अपने ह्रदय से लगा लेता हूँ,
तुम्हें महसूस करता हूँ,
उस पल को कुछ देर ही सही-
थोड़ा जी लेता हूँ |

दो आंसू झलक आते हैं-
मगर हवा उन्हें चूम लेती है ,
मेरी तन्हाई की दास्ताँ-
वो भी समझती हैं,
लाती  है दूर से वो तेरी खुशबू,
और मुझपर छिड़कती है,
ख़ुशी चेहरे पर आती है मेरे-
और वो झूम उठती है |

अद्भुत मिलन ये देखकर-
रब बरसात करता है,
है दूर तू फिर भी,
हवा में साथ रखता हैं |

हर इश्क़ करने वाले का -
ईश्वर भी ख्याल रखता है,

फिर भी..
तुमसे मिलने की चाहत-
बार-बार करता हूँ,

मैं अकेला हूँ फिर भी-
तुम्हें महसूस साथ करता हूँ |




अम्बरीष चन्द्र 'भारत'

Monday, December 12, 2022

तेरी ये दूरी (AmBrIsH cHaNdRa BhArAt)

तेरी ये दूरी


तेरी ये दूरी-
मुझसे सही न जाये,
तुझे सामने मैं देखूं-
तू पास मेरे आये |

तू दूर इतनी है मुझसे कि-
पास मैं न आ पाऊँ,
तेरे गम में साथ रहकर-
ज़ुल्फ़ें सुलझा न पाऊँ,
रोना जो तू चाहे -
गले से तुझे लगाऊं,
 कि बैठकर तू मुझसे-
बातें करे कुछ प्यारी,
तुझे देखते हुए मैं-
कुछ ख्वाब नए सजाऊँ |

देखकर तेरी मुस्कराहट-
इक अजब ख़ुशी मिलती है,
तेरे चाँद से मुखड़े में-
रूह मेरी खिलती है |

तेरे पास आने को-
तुझे गले से लगाने को,
बेचैन मन कितना है-
ये व्यथा कही न जाये |

तेरी ये दूरी-
मुझसे सही न जाये |
तुझे सामने मैं देखूं-
तू पास मेरे आये |



अम्बरीष चन्द्र 'भारत'

Redmi 12 5G

https://amzn.to/3xlDRWs