Wednesday, December 28, 2022

रब तुमको हँसाये (AmBrIsH cHaNdRa BhArAt)

ब तुमको हँसाये


ये रूप जो दिल में उतर जाए-
तुझे देखने के बाद, 
न और कहीं नज़र जाए |
ये सादगी , ये मासूमियत, 
देखकर जीवन में खुशियों की
बहार आए-
तुझे देखूँ और क्या- क्या लिखूँ, 
दिल में हज़ारों विचार आए |
 ये लहर ज़ुल्फ़ों की-
मन में हलचल लाए, 
मैं खो जाऊँ तुझे देखकर-
मुझे अब न कोई जगाये |

ये मुस्कुराहट-
 जो सुकूँ दिल को देती है, 
रब कभी तुमसे ना चुरा पाए-
रहो जहाँ तुम, 
रब तुमको हँसाये|

अम्बरीष चन्द्र'भारत'


No comments:

Post a Comment

मैं बेरोजगार नहीं हूं

बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता ज...