ये आज यूंही बीत जायेगा, थोड़ा सा जी लूँ..
MY LAST LIFE "KESHAV RAM AMBRISH CHANDRA BHARAT"
Saturday, April 19, 2025
मैं बेरोजगार नहीं हूं
बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता जी जो कमाते हैं उसपर जीवन जीता हूं। पढ़ा लिखा बहुत हूं। Btc B.com, M.com सब किया है। लेकिन सरकार नौकरी कागज पर और अखबार में दे रही है इसलिए मैंने भी मान लिया है कि हां मेरे पास रोजगार है। और रोजगार इतना ज्यादा दे दिया योगी जी ने कि कोई पढ़ा लिखा बेरोजगार है ही नहीं और अब तो भविष्य में पढ़ाई की जरूरत नहीं है पता है पकौड़े बेचने के लिए सरकार लोन देगी ही।
Thursday, April 17, 2025
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती
2018 से तकरीबन 6-7 साल हो गए आखरी शिक्षक भर्ती प्राथमिक विद्यालय की आए हुए, उसके बाद तो जैसे शिक्षकों के जीवन में नीरसता ही आ गयी। न जाने कितने हज़ार प्रशिक्षु प्रदेश से जाने को मजबूर हो गए। शायद योगी सरकार ने ठान लिया है की उत्तर प्रदेश में अब प्राथमिक शिक्षा खत्म कर दिया जाए। समय 6-7 साल हो गया शिक्षक भर्ती अभी तक नहीं आयी। अब उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षा की नहीं भिक्षा की जरूरत है, बच्चों को पढ़ाई की जरूरत नहीं इससे सरकार को कयी फायदे होंगे, अनपढ़ जनता होगा, पकौड़े बेचेगी । प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों की जेब खाली कर रखी है। BTC और D. L.ed किए 15 लाख से ज्यादा छात्र बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने पढ़ाई की न जाने क्या सोचकर, अच्छा होता पकौड़े की दुकान खोलते, सरकार को टैक्स मिलता। बगल का राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली बच्चों को नौकरी देकर खुश है । खैर मैं तो कुछ नहीं कहूंगा, सरकार नौकरी दे या न दे । केवल पुलिस भर्ती होती रहे जिससे कोई अपना हक मांगे तो सरकार डंडा तो चलवा सके।
Thursday, January 9, 2025
आज जी भर कर जी लेता हूं
आज जी भर कर जी लेता हूं -
मुझे कल से कुछ उम्मीद नहीं,
आज खुलकर हंस रहा हूं यारों -
इस पल के ठहरने की कोई उम्मीद नहीं।।
आज मैं हूं तो कल कोई और आएगा -
सो रहें हैं वो लोग जो रोकर उम्र गुजार रहे,
आज मैं सचेत करने में लगा हूं -
कल कोई और तुम्हें जगाएगा ।।
Friday, January 3, 2025
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैं बेरोजगार नहीं हूं
बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता ज...
-
चाँद को पाने की हसरत बेहद हसीं हो तुम- तुम्हे पाने की चाहत करना जैसे चाँद को पाने की- हसरत बेशुमार है । नज़रों ने देखा है- तुम्हें जबसे ...
-
तेरा रूठना तेरा रूठना कि- लगे सारा जहाँ- हाथों से फिसला जा रह है| तेरा बात न करना- की लगे मेरा दम, निकला जा रहा है| तू है तो बनेंगे- कई महल...
-
खो गया है कुछ खो गया है कुछ- जो ढूंढता हूँ मैं, आवारा था बचपन - या अब आवारा घूमता हूँ मैं? खो गया है कुछ- जो ढूंढता हूँ मैं | बेफिक्र होकर...
-
आज बारिश कुछ यूँ हुई आज बारिश कुछ यूँ हुई - की दिल को याद- तेरी आ ही गयी , काश के सिर्फ एक झलक- ही मिल जाये तेरी, दिल में रब से - फ़रियाद ...
-
तो कुछ और बात है | पूरी धरा भी साथ दे- तो और बात है, तू ज़रा भी साथ दे- तो कुछ और बात है | चलने को तो बिन पैर के- चल रहे है कई लोग यहाँ, कोई ...