Tuesday, August 16, 2022

तेरे दिल की तू जाने (AMAR BHARAT)

 तेरे दिल की तू जाने 


तेरे दिल की तू जाने -

मुझे क्या पता?

पर, मेरे दिल की हर इक-

मंज़िल है तुझसे |


मिले तो मिले मुझको -

साथ तुम्हारा,

तेरे बिन जाये-

सांस मेरी मुझसे|


तेरी ही हंसी में-

सारा जहाँ है,

देखकर नैन तेरे-

सुकून मिलता यहाँ है,

है तू जहाँ -

स्वर्ग मेरा वहां है|


रूठती है तू-

क्यों न बोलती है मुझसे?

कुछ तो सुना-

मेरी क्या खता है?

तेरे दिल की तू जाने-

मुझे क्या पता है?


 अम्बरीष चन्द्र  'भारत'




1 comment:

मैं बेरोजगार नहीं हूं

बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता ज...