Thursday, September 15, 2022

आसमां के सारे सितारे (AMAR BHARAT)

आसमां के सारे सितारे


आसमां के सारे सितारे-
चमक रहे वस्त्रों में तुम्हारे,
देखे हम ये चाँद-सितारे -
या तुम्हे देखकर होश संभाले?

आँखों में प्यार का सागर है-
अधरों में मय की  गागर है,
मय को पीकर सोचता हूँ-
करूँ खुद को मैं,
तेरे नैनों के हवाले,
फिर डूबा दे मुझको-
या पार लगा,
दिल और जां है सब-
क़दमों में तुम्हारे|
आसमां के लाखों तारे -
चमक रहे वस्त्रों में तुम्हारे |

मैं तुम्हें देखकर सांस भरूँ-
तन-मन में नया अहसास धरूँ,
तेरे मुखड़े की ख़ुशी-
है जान मेरी,
अब रब भी है-
मैं विश्वास करूँ|

तुम हसीं चाँद सी-
दूर भी हो,
नैन चकोर मेरे-
तुम्हे निहारे,
आसमां के लाखों तारे -
चमक रहे वस्त्रों में तुम्हारे |


अम्बरीष चन्द्र 'भारत' 



2 comments:

Redmi 12 5G

https://amzn.to/3xlDRWs