Saturday, April 19, 2025
मैं बेरोजगार नहीं हूं
बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता जी जो कमाते हैं उसपर जीवन जीता हूं। पढ़ा लिखा बहुत हूं। Btc B.com, M.com सब किया है। लेकिन सरकार नौकरी कागज पर और अखबार में दे रही है इसलिए मैंने भी मान लिया है कि हां मेरे पास रोजगार है। और रोजगार इतना ज्यादा दे दिया योगी जी ने कि कोई पढ़ा लिखा बेरोजगार है ही नहीं और अब तो भविष्य में पढ़ाई की जरूरत नहीं है पता है पकौड़े बेचने के लिए सरकार लोन देगी ही।
Subscribe to:
Comments (Atom)
मैं बेरोजगार नहीं हूं
बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता ज...
-
तेरा रूठना तेरा रूठना कि- लगे सारा जहाँ- हाथों से फिसला जा रह है| तेरा बात न करना- की लगे मेरा दम, निकला जा रहा है| तू है तो बनेंगे- कई महल...
-
खो गया है कुछ खो गया है कुछ- जो ढूंढता हूँ मैं, आवारा था बचपन - या अब आवारा घूमता हूँ मैं? खो गया है कुछ- जो ढूंढता हूँ मैं | बेफिक्र होकर...
-
चाँद को पाने की हसरत बेहद हसीं हो तुम- तुम्हे पाने की चाहत करना जैसे चाँद को पाने की- हसरत बेशुमार है । नज़रों ने देखा है- तुम्हें जबसे ...
-
आज बारिश कुछ यूँ हुई आज बारिश कुछ यूँ हुई - की दिल को याद- तेरी आ ही गयी , काश के सिर्फ एक झलक- ही मिल जाये तेरी, दिल में रब से - फ़रियाद ...
-
तो कुछ और बात है | पूरी धरा भी साथ दे- तो और बात है, तू ज़रा भी साथ दे- तो कुछ और बात है | चलने को तो बिन पैर के- चल रहे है कई लोग यहाँ, कोई ...