Monday, August 8, 2022

इक तुम्हें देखकर ही.. (AMAR BHARAT)

  

इक तुम्हें देखकर ही



इक तुम्हें देखकर ही-
सुकून आता है,
उसपर तू इतना-
भाव खाता है,

कमजोरी है तुझे देखना-
वार्ना ये दिल,
कहाँ किसी पर आता है?
वो तो दीवाने हो गए हम-
देख-देख कर तुझे,
नहीं तो दिल अपना,
इक शहज़ादा है-
आज़ाद सा पंछी,
उड़ने वाला,
ख्यालो की दुनिया में रहने वाला,
इक मस्त-मगन
भ्रमर सा जो-
फूलों सी दिल न लगता है,
पर हाल ही हैं कुछ और अभी-
अब तुझे देख मुस्कुराता  है|

हर शाम-सुबह देखे तुझको-
यही गीत गुनगुनाता है,
इक तुझे देखकर-
दिल को मेरे,
सुकून अजब सा आता है,
तू जानती है सब हाल मेरा-
इसलिए भाव तू खाता है|

                        :अम्बरीष चन्द्र  "भारत"



2 comments:

मैं बेरोजगार नहीं हूं

बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता ज...