Tuesday, February 27, 2024

इस पल की दरारों में (AMBRISH CHANDRA BHARAT)

इस पल की दरारों में



इस पल की दरारों में-
नीरसता सी भरती जा रही है,
तुझसे मेरी दूरी मुझे-
बेचैन करती जा रही है |

अब दिल मुझसे-
कुछ यूँ कह रहा है,
तेरी जुदाई का गम,
रोम-रोम सह रहा है |

की तू न जाने -
कौन से वक़्त का इंतज़ार कर रही है?
तुझे ह्रदय से लगाने को  -
रूह मेरी तरस रही है |

सांसे खुद से लड़ने लगीं हैं,
तड़प तुझसे मिलने की बढ़ने लगी है,
आसरा मौत का मिल रहा है जैसे,
ज़िंदगी अब मुझसे बिछड़ने लगी है |

क्या हस्र है जान का जॉ मेरी,
कैसे सुनाऊ?
 तुम समझोगी कैसे?

चाँद से चेहरे को देखने की तलब-
हर पल मेरी बढ़ती जा रही है,
क्यों सांसो को ये बेचैन करती जा रही है?

इस पल की दरारों में -
नीरसता सी भरती जा रही है |
तुझसे मेरी दूरी मुझे-
बेचैन करती जा रही है |



 अम्बरीष चन्द्र 'भारत'

मैं बेरोजगार नहीं हूं

बेरोजगार तो वो होता है जो दिन भर सोता है, कमाता भी नहीं, मैं बेरोजगार नहीं हूं, दिन भर योगी सरकार के लाखों रोजगार वाली खबर पढ़ता हूं। पिता ज...